इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार (8 सितंबर) से शुरू वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच (England vs South Africa, 3rd Test) के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। मेजबान ने तीसरे टेस्ट के लिए टीम में उन सभी खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, जोकि दूसरे टेस्ट का हिस्सा थे। दोनों टीमों के बीच अंतिम टेस्ट लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट पारी और 12 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मे बेहतरीन वापसी करते हुए पारी और 85 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया था। दोनों टीमों के इस समय सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है।
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), जैक लीच, एलेक्स लीज़, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal