एलडीए की आवंटी श्वेता श्रीवास्तव प्लाट के लिए चक्कर लगाती रही और बाबुओं ने उसका प्लाट दूसरे को बेच दिया। आवंटी की शिकायत पर एलडीए सचिव अरुण कुमार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। श्वेता श्रीवास्तव को एलडीए ने गोमतीनगर विस्तार के सेक्टर चार में भूखण्ड संख्या 4/923 आवंटित किया था।
प्राधिकरण उनके प्लाट को विवादित बता रहा था। पूरा पैसा जमा कराने के बाद उनकी रजिस्ट्री नहीं कर रहा था। कुछ दिनों बाद उन्हें पता चला कि उनके प्लाट की रजिस्ट्री बाबुओं ने हर्ष प्रताप सिंह के नाम कर दी। इस मामले में शिकायत के बाद सचिव ने जांच के आदेश दिए हैं।
जांच में जो दोषी मिलने वाले के खिलाफ उन्होंने कठोर कार्रवाई की बात कही है। अम्बेडकर आडीटोरियम लोहिया विश्वविद्यालय का हुआ: कानपुर रोड पर बना एलडीए का डॉ. भीमराम अम्बेडकर आडीटोरियम डॉ. लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का हो गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal