भारतीय रिजर्व बैंक ले जाए जा रहे 250 करोड़ रुपए रास्ते में जाम हो गए। गाड़ी रुकी और एक-एक करके सारा पैसा भरा जाने लगा। देखते-देखते मौके पर पहुंची गाड़ी पैसे लेकर नदारद हो गई। वहां मौजूद लोग यह नजारा देख भौचक्के रह गए।
250 करोड़ रुपए
बता दें कि सुलतानपुर जिले के बैंक ऑफ बड़ौदा से ये पैसे रिजर्व बैंक में जमा होने के लिए लाए जा रहे थे। अचानक बैंक के ट्रक में कुछ खराबी होने की वजह से इसे विभूतीखंड स्थित शाखा में भेजने के लिए ट्रक मंगाया गया।
ट्रक में 250 करोड़ की कीमत के नोट की खबर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई। सोशल मीडिया पर अफवाह फ़ैल गई कि ट्रक में 250 करोड़ का कालाधन ले जाया जा रहा है।