आयरलैंड में अब जल्द ही 15 देशों के यात्री बिना किसी क्वारंटाइन नियमों का पालन करते हुए यात्रा कर पाएंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बुधवार को स्थानीय मीडिया का हवाला देते हुए बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम को छोड़कर देश में 15 देशों के यात्रियों को यात्रा की अनुमति दी जाएगी।

ग्रीन लिस्ट की हुई घोषणा
देश में इसके लिए ग्रीन लिस्ट की घोषणा की गई है। आयरिश राष्ट्रीय रेडियो और टेलीविजन प्रसारक आरटीई रिपोर्टों के हवाले से पता चला है कि देश में 15 देशों को आयलैंड में यात्रा करने की इजाजत मिलेगी। इसमें माल्टा, फिनलैंड, नॉर्वे, इटली, हंगरी, एस्टोनिया, लातविया, लिथुआनिया, साइप्रस, स्लोवाकिया शामिल हैं। , ग्रीस, ग्रीनलैंड, जिब्राल्टर, मोनाको और सैन मैरिनो शामिल हैं।
11 देशों को शामिल करने के पीछे यह रही वजह
रिपोर्ट के मुताबिक, इस ग्रीन लिस्ट में उन 11 देशों को शामिल किया गया है जहां पर आयलैंड के समान ही कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं या कह सकते हैं कि जिन देशों की स्थिति आयरलैंड के जैसी ही है। इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि इस ग्रीन लिस्ट को प्रत्येक दूसरे हफ्ते में सरकार समीक्षा करेगी। इसके साथ ही सभी लोगों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केवल उत्तरी आयरलैंड के अलावा कहीं और से आयरलैंड गणराज्य में पहुंचने वाले यात्रियों को सेल्फ आइसोलेशन में रहने की जरुरत होती है और 14 दिनों तक क्वारंटाइन नियमों का पालन करना होता है।
आयरलैंड में 5 हजार 819 मामले
आयरिश डिपार्टमेंट ऑफ़ हेल्थ ने बुधवार रात को देश में COVID-19 के 17 नए पुष्ट मामलों और वायरस से संबंधित 1 नई मौत की सूचना दी। अबतक यहां पर कोरोना वायरस से 5,819 संक्रमित मामले दर्ज किए हैं वहीं 1,754 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है।
बता दें कि अमेरिका पूरे देश में सबसे ज्यादा संक्रमित मामले सामने आए हैं वहीं यूके भी संक्रमित देशों की लिस्ट में शामिल है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal