आपके पास है SBI एकाउंट, तो लीजिए 20 हजार लिमि‍ट के क्रेडि‍ट कार्ड

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) हर खाता धारक को क्रेडिट कार्ड देने जा रहा है। उन्नति नाम से 20-25 हजार रुपये की क्रेडिट लिमिट के साथ क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है।  इतना ही नहीं क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको क्रेडिट हिस्ट्री दिखाने की भी जरूरत नहीं होगी। साथ ही आपको सालाना कोई भी फीस नहीं लगेगी।

नोटबंदी के बाद नीतीश ने की बीजेपी के इस मॉडल की तारीफ

आपके पास है SBI एकाउंट, तो लीजिए 20 हजार लिमि‍ट के क्रेडि‍ट कार्डबैंक की चेयरपर्सन अरूंधति भट्टाचार्य ने कहा,  एसबीआई जून के अंत तक एसबीआई कार्ड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 74 प्रतिशत करेगा। बैंक ने दो संयुक्त उपक्रम एसबीआई काड्र्स एंड पेमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड और जीई कैपिटल बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट सर्विस लिमिटेड में 1,160 करोड़ रुपये डालने की अनुमति दे दी है।

बड़ी खबर: जिसके पास नहीं है पैन कार्ड वो नहीं खरीद पाएंगे सोना

बता दें कि गरीब और कम कमाने वाले लोग भी क्रेडिट कार्ड रख सकें इसके लिए एसबीआई उन्नति क्रेडिट कार्ड लेकर आ रहा है। ये क्रेडिट कार्ड पर चार साल तक कोई भी फीस नहीं लगेगी। ये क्रेडिट कार्ड आपको एसबीआई की 20,000 बैंक शाखाओं में मिल जाएगा। 

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com