हर कोई भी रिश्ता प्यार और विश्वास पर टिका होता है। अगर किसी रिश्ते में एक तरफ से प्यार कम हो जाए तो रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है। कई बार आपको ऐसा लगता है कि आपका पार्टनर आप में दिलचस्पी नहीं ले रहा है। कई बार यह एक गलतफहमी भी हो सकती है।
इससे करें जानें कितना है प्यार:
# अगर आप बार-बार अपने पार्टनर से वीकेंड का प्लान बनाने को कहते हैं और आपका पार्टनर उसे इग्नोर कर देता है तो आप यह समझ जाएं कि आपके पार्टनर को आप में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है।
# अगर आप अपने पार्टनर के साथ लंबे समय तक से रिश्ते में हैं और वह आपको अपने घरवालों या दोस्तों से नहीं मिलवाता है तो ऐसे में आप को समझ जाना चाहिए कि वह आप में इंटरेस्टेड नहीं है।
# कई बार आपका पार्टनर आपसे बातें करने की जगह दूसरों से बातें करने में ज्यादा खुश होता है। अगर आपका पार्टनर बात-बात गुस्सा हो जाता है तो आपको यह समझ जाना चाहिए कि आपका रिश्ता अब ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा।