विश्व योग दिवस के मौके पर बॉलीवुड में फिटनेस क्वीन के नाम से पॉपुलर शिल्पा शेट्टी ने योग के दौरान का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
इस वीडियो में शांति मंत्र पढ़ रही हैं और अपने फैंस और फॉलोवर्स से योगा करने के लिए बोल रही हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बैठी हुई हैं और अपने हाथ जोड़कर मंत्र पढ़ रही हैं. उनके पीछे महात्मा बुद्ध की मौन मुद्रा वाली मूर्ति है.
शिल्पा शेट्टी वीडियो में शांति मंत्र बोलने के बाद अपने फैंस को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देती हैं और कहती हैं, ‘स्वस्थ रहिए, मस्त रहिए, योगा को अपनाइए,
इसके वीडियो के कैप्शन में उन्होंने शुरुआत में शांति मंत्र का लिखा है. इसके बाद उन्होंने लिखा, ‘आप सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
आज में अपनी पर्सनल रिचुअल को आपसे शेयर कर रही हूं. मैं हर योगा सेशन के बाद शांति मंत्र पढ़ती हूं क्योंकि यह मुझे यूनिवर्स के बारे में बताता है, प्रकृति में हमारी गाइडिंग फोर्स को बताता है. ‘
इसके आगे वह लिखती हैं, ‘प्रकृति की इच्छा के आगे मैं आत्मसमर्पण करती हूं. मैं स्वीकार करती हूं कि यह सब मुझे नहीं पता और इससे पहले अस्तित्व की तलाश करती हूं. मैं जानती हूं मेरे खुद के बारे में मेरा ज्ञान काफी कम है और प्रकृति के सभी तत्वों से जुड़कर पूछती हूं कि मानव क्या है.’
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस दुनियाभर में पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया और तबसे हर साल उस दिन को योग दिवस के तौर पर मनाया जाता है लेकिन यह पहला मौका होगा जब इसे डिजिटल तरीके से मनाया जाएगा.
बता दें संयुक्त राष्ट्र महासभा में 11 दिसंबर 2014 को घोषणा की गई थी कि हर साल 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया जाएगा. इस साल की योग दिवस की थीम ‘घर पर योग और परिवार के साथ योग’ है