नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। बैंकिंग सेक्टर की मौजूदा तस्वीर पेश करते हुए आरबीआई ने कहा कि बैड लोन बैंकों के कुल अग्रिमों के फीसद के मुकाबले मार्च 2018 में 11.6 फीसद से बढ़कर चालू वित्त वर्ष के अंत तक 12.2 फीसद तक पहुंच सकता है। अपनी फाइनेंशियल स्टैबिलिटी रिपोर्ट (एफएसआर) में आरबीआई ने कहा कि बैंकिंग सेक्टर का मौजूदा संकट बरकरार रह सकता है क्योंकि सकल एनपीए (जीएनपीए) अनुपात में और बढ़ोतरी होगी।
देश के प्रमुख 11 सरकारी बैंकों के खिलाफ त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) की ओर इशारा करते हुए आरबीआई ने कहा कि उनके जीएनपीए की हालत और खराब हो सकती है, जो कि मार्च 2018 के 21 फीसद से बढ़कर चालू वित्त वर्ष के अंत तक 22.3 फीसद के स्तर पर पहुंच सकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal