बता दें कि सुंजवान में शनिवार को सुबह से हुए जैश-ए- मोहम्‍मद के आतंकवादियों के हमले में 5 सैनिकों समेत छह लोगों की मौत हो गई, वहीं चार आतंकी ढेर हुए. जम्मू-कश्मीर लाइट इंफेंट्री की 36वीं ब्रिगेड में 35 घंटे से अधिक मुठभेड़ चली और सोमवार को भी सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है.

सुंजवान में तलाशी अभियान चल ही रहा था कि सोमवार को आतंकियों ने श्रीनगर के करन नगर स्थित सीआरपीएफ कैंप पर हमला कर दिया. आतंकियों ने सीआरपीएफ हेडक्वार्टर में घुसने की कोशिश की, लेकिन जवानों ने इसे नाकाम कर दिया. इस दौरान गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया. आतंकी कैंप के बाहर एक खाली बिल्डिंग से गोलीबारी कर रहे हैं. वहीं एलओसी और सीमी पर पाकिस्‍तान लगातार सीज फायर का उल्‍लंघन कर रहा है.