नई दिल्ली: तुर्की में सैनिकों को ले जा रही एक बस को निशाना बनाकर किए गए कार बम विस्फोट में 13 सैनिकों की मौत हो गई और 50 घायल हुए हैं। यह विस्फोट मध्य तुर्की के कायसेरी शहर में शुक्रवार तड़के एरकियेस यूनिवर्सिटी के पास हुआ।
![img_20160905083204](http://www.livehalchal.com/wp-content/uploads/2016/12/img_20160905083204-300x135.jpg)
तुर्की के उपप्रधानमंत्री वेयसी कायनाक ने कहा कि यह कार बम विस्फोट था और इसने सैनिकों को ले जा रहे बस को निशाना बनाया।
तुर्की के जनरल स्टाफ ने एक बयान में कहा कि घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है. इस हमले में कुछ आम नागरिक भी घायल हुए हैं। एक सप्ताह पहले भी इस्तांबुल में फुटबॉल मैच के बाद हुए एक अन्य धमाके में 44 लोगों की मौत हुई थी। यह धमाका कुर्दिश आतंकियों ने किया था।