थाईलैंड की गुफा में फंसे कोच व 12 बच्चों में से आठ को सुरक्षित निकाल लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि इन सबकी मानसिक व शारीरिक हालत बिल्कुल सही है। गुफा से निकाले गए बच्चों के लिए अब तक का यह पहला हेल्थ अपडेट है। स्वास्थ्य मंत्रालय के स्थायी सचिव जेसादा चोकदाम्रोंगसुक ने बताया, ‘सभी 8 बच्चों का स्वास्थ्य ठीक है, इन्हें बुखार नहीं। मानसिक तौर पर भी ये सब स्वस्थ हैं।
बता दें कि 23 जून को अंडर-16 की फुटबॉल टीम के 11 से 16 साल के 12 खिलाड़ी अपने 25 वर्षीय कोच के साथ थैम लुआंग गुफा में घूमने गए थे। इस बीच अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और गुफा में पानी भर गया। इससे बाहर निकलने का रास्ता बंद हो गया। 10 किलोमीटर लंबी इस गुफा में बच्चे 4 किलोमीटर अंदर हैं।
गुफा के अंदर फंसे बच्चों को निकालने के लिए करीब 90 गोताखोर गुफा में गए जिनमें से 50 विदेशी थे। गोताखोरों ने पहले ही गुफा में रस्सियां डाल दी थीं जो उन्हें रास्ता बताने में मदद कर रही थीं। गोताखोरों ने एक-एक एक करके चारों बच्चों को चैंबर 3 में बने अपने बेस तक पहुंचाया। जो गुफा के प्रवेश द्वार से थोड़ी ही दूरी पर है। बच्चों ने यहां थोड़ी देर के लिए आराम किया और इसके आगे का रास्ता उन्होंने पैदल चलकर पार किया। गोताखोरों को बच्चों को निकालने के लिए एकदम अंधेरे में पानी में चलना पड़ा, कहीं-कहीं ऊपर चढ़ना पड़ा और गोता लगाना पड़ा। हर बच्चे को बाहर निकालने में गोताखोरों ने 11 घंटे का समय लिया।