बासी भोजन भूत भोजन होता है यह बात तो हम सब ने कई बार सुनी है। फिर भी फ्रीज में आटा रखते हैं जी हा अगर आप फ्रीज में आटा रखते हैं तो मृतात्मा आपके घर आ सकती है
#शास्त्रों में कहा गया है :- शास्त्रों में कहा गया है कि बासी भोजन भूत भोजन होता है और इसे ग्रहण करने वाला व्यक्ति जीवन में रोग और परेशानियों से घिरा रहता है। जिन परिवारों में भी इस प्रकार की आदत है वहां किसी न किसी प्रकार के अनिष्ट, रोग-शोक और क्रोध तथा आलस्य का डेरा होता है।
#रखने का कारण :- फ्रीज में गूंथा आटा आपका समय तो बचा सकता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आपके घर में भूत-प्रेत को निमंत्रित करता है। फ्रीज में गूंथा आटा उस पिंड के समान माना गया है जो पिंड मृत्यु के बाद मृतात्मा के लिए रखे जाते हैं।
#आदत :- घर में गूंथा हुआ आटा फ्रीज में रखने की लोगो की आदत बन जाती है और भूत- प्रेत इस पिंड को खाने के लिए घर में आने शुरू हो जाते हैं जिन लोगो को मृत्यु की समय पिंड नही मिलता है वो भूत-प्रेत मृत्यु के बाद फ्रीज में रखे इस पिंड से तृप्ति पाने का उपक्रम करते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal