सीतापुर.शहर के कोतवाली इलाके में बने बीजेपी विधायक सुरेश राही के फॉर्म हाऊस से 2 भैंस चोरी हो गईं। रविवार सुबह उनके चौकीदारों को इसका पता चला। विधायक के पिता और पूर्व कैबिनेट मंत्री रामलाल राही ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस भैसों की तलाश कर रही है।
– सुरेश राही सीतापुर के हरगांव विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं। इनका फार्म हाऊस जिला कारागार के पीछे पंचमपुरवा गांव के पास है।
– यहां चौकीदार और खेती से जुड़े मजदूर रहते है। इसी फॉर्म हाऊस में मवेशी भी पाले गए हैं।
पुलिस बोली- जल्द गिरफ्तार होंगे चोर
– विधायक सुरेश राही ने कहा, ”फार्म में 4 भैंसे थी, जिसमें 2 चोरी हो गईं। एसपी आनंद कुलकर्णी ने कहा, ”भैंस चोरी होने की सूचना मिली है। चोरी का पता लगाने के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है। जल्द ही भैंसों को पता लगाकर चोरों को पकड़ लिया जाएगा।”
आजम खां की भैंस हुई थी चोरी
– 31 जनवरी 2014 को रामपुर के डेयरी फॉर्म से आजम की 7 भैंसें चोरी हुई थीं। हाई प्रोफाइल घटना के कारण पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और सिर्फ 36 घंटे के भीतर ही भैंसों को बरामद कर लिया था। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले कुछ पुलिसवालों को सस्पेंड भी किया गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal