संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन दोपहर 1 बजे कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है. कैबिनेट की बैठक में कुल 14 प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. इनमें तीन तलाक पर मुस्लिम महिला (शादी से संबंधित अधिकारों का संरक्षण) विधेयक, 2017 और नेशनल मेडिकल कमीशन बिल 2017 समेत कुल 14 प्रस्तावों पर अंतिम मुहर लग सकती है.
इन प्रस्तावों को मंजूरी दे सकती है कैबिनेट
– लेदर और फुटवियर सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए करीब 2600 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी मिल सकती है.
– एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया एक्ट में बदलाव से जुड़े बिल को मंजूरी मिल सकती है. नए एयरपोर्ट प्रोजेक्ट में निवेशकों को तय रिटर्न देने और निवेश को आकर्षक बनाने के लिए बदलाव किया जा रहा है.
– ईज आफ डूइंग बिजनेस की तरफ कदम बढ़ाते हुए सरकार स्पेसिफिक रीलीफ एक्ट 1963 में बदलाव कर सकती है.
– चेक बाउंस से जुड़े नियम को सख्त करने के लिए नेगोशियबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 में बदलाव को मंजूरी मिल सकती है.
– जीएसटी पर अध्यादेश की जगह लाए जाने वाले बिल को मंजूरी मिल सकती है. सरकार ने अध्यादेश के जरिये जीएसटी (मुआवजा) एक्ट में बदलाव किया था.
– राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक्ट के कानून को अगले तीन साल तक जारी रखने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है.
– राष्ट्रीय आयुष मिशन को 31 मार्च 2020 तक जारी रखने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है.
– लोगों की तस्करी के खिलाफ सख्त कानून बनाने के लिए ट्रैफिकिंग ऑफ पर्सन (प्रेवेंटेशन, प्रोटेक्शन एंड रिहैबिलिटेशन) बिल 2017 को मंजूरी मिल सकती है. बिल में तस्करी करने वालों को 14 साल तक जेल और पीड़ित के पुनर्वास का प्रावधान है.