क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे कि कुत्ते भी आत्महत्या करते हैं..? जीं हां.. ये हकीकत है। बता दें ये ब्रिज स्कॉटलैंड में है। स्कॉटलैंड के इस 50 फीट ब्रिज से करीब 600 कुत्ते कूद चुके हैं, जिसमें से 50 की मौत हो चुकी है। अब इस ब्रिज पर कुत्तों के मालिकों के लिए एक चेतावनी चिन्ह लगा दिया गया है कि अपने कुत्तों को ध्यान रखें…
इस ब्रिज के रहस्य को आज तक कोई नहीं जान पाया है। कुत्तों का यहीं आकर नीचे कूद जाना आज तक लोगों को समझ में नहीं आया है। स्थानीय लोग इसके पीछे अलग-अलग बातें कहते हैं।
एक स्थानीय निवासी पॉल ओवन्स कहते हैं दो साल पहले की बात है जब मैं वहां खड़ा था और अचानक से मुझे किसी ने तेज धक्का दिया। मुझे किसी की उंगली महसूस हुई थी। कुत्तों की तरह कोई मुझे भी बार-बार नीचे धकेलने की कोशिश कर रहा था।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal