आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे 11 पर जयपुर के नजदीक कानोता पुलिया के पास कोहरे के कारण करीब 50 से ज्यादा वाहन आपस में भिड़ गए। दुर्घटनाओं में करीब 3 लोगों की मौत की खबर आ रही है, जबकि 50 लोगों के घायल होने की भी खबर है, जिन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार हाईवे पर जाम लगा हुआ है। एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
ईंट भट्टे भी बने मौत का कारण
स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्घटना का कारण कोहरा है, लेकिन मौके पर और आसपास ज्यादा कोहरे की मुख्य वजह ईंट भट्टों से होने वाला प्रदूषण भी है। हालांकि उनका यह भी कहना है कि मौसम साफ है और कोई कोहरा नहीं है।