आजतक हम मानते हैं कि ऑनलाइन पोर्न फ़िल्में देखने की लत लड़कों में ज्यादा होती है। लेकिन हाल ही में हुए एक रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ कि महिलाएं पोर्न फ़िल्में देखने के मामले में पुरुषों से पीछे नहीं बल्कि आगे निकल चुकी है। इंटरनेट पर पोर्न फिल्मों को देखना और उनका आदी बन जाना साइबरसेक्स कहलाता है।
लग रही है पोर्न की लत
एक रिपोर्ट के मुताबिक 17 फीसदी महिलाओं ने माना है कि वो ऑनलाइन पोर्न फिल्मों को देखने की आदी बन चुकी हैं। जर्मन में हुए इस शोध के अनुसार इस लत की शिकार महिलाएं हाइपरसेक्सुअल हो जाती हैं। ये एक प्रकार की सेक्स संबंधित बीमारी है और महिलाएं अपना ज्यादातर वक्त इसी से जुड़ी गतिविधियों में लगा देती हैं।
जो महिलाएं हीट्रोसेक्सुअल होती हैं वो इंटरनेट पर रोज़ नए तरह के पोर्न वीडियो की तलाश करती रहती हैं। ऐसी महिलाएं पोर्न फिल्मों की इस कदर आदी हो जाती हैं कि कुछ महिलाओं ने ये भी माना कि ऑफिस में ज्यादातर समय वो पोर्न वीडियो देखती हैं।