यदि आप ट्वीटर पर एक्टिव है तो कई बार आपने भी देखा होगा कि जब आप किसी का ट्वीट देखना चाहते हैं और आप वहां जाकर उसे देखने की कोशिश करते हैं तो आपको वहां पर आपको एक मैसेज दिखाई देता है। इस मैसेज में ये लिखा होता है कि ये ट्वीटर अब उपलब्ध नहीं है।
ट्वीटर के यूजर्स को अभी ट्वीट डिलीट होने पर यह मैसेज नजर आता है। अब कंपनी की ओर से कहा गया है कि कुछ सप्ताह के अंदर यह समस्या सुधार ली जाएगी। अब अगर आपका ट्वीट गायब होता है तो केवल आपको अनअवेलेबल का मैसज नहीं मिलेगा, बल्कि उसके साथ पर्याप्त कारण बताया जाएगा कि क्यों आपका ट्वीट डिलीट किया गया है। ट्विटर की ओर से एक अधिकारी कायव बेयपोर ने यह जानकारी दी है।
अभी तक ये होता है कि कई लोग कुछ गलत ट्वीट कर देते हैं तो वो खुद ही उसको डिलीट कर देते हैं, उसके बाद बाकी किसी को ये ट्वीट नहीं दिखाई देता है, सिर्फ अनअवेलेबल का मैसेज दिखाई देता है। अब नई व्यवस्था के तहत जिस ट्वीट के लिए ये मैसेज होगा उसके लिए वहां कारण भी लिखा नजर आएगा कि इस ट्वीट को क्यूं डिलीट किया गया।