आंध्र प्रदेश में एक सब्जी बेचने वाले शख्स की किस्मत रातों-रात बदल दी गई। उसके जीवन में यह बदलाव सत्तारूढ़ पार्टी वाईएसआर कांग्रेस ने किया। दरअसल, वाईएसआर कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को शेख बाशा नाम के सब्जी विक्रेता को रायचोटी नगर पालिका का नवनिर्वाचित अध्यक्ष बना दिया।
बता दें, शेख बाशा पढ़े-लिखे हैं। उनके पास डिग्री भी है। उन्हें नगरपालिका चुनाव लड़ने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा चुना गया है। शेख बाशा ने एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मेरे जैसे किसी व्यक्ति को रायचोटी नगर पालिका का अध्यक्ष बनने का अवसर दिया।’
बाशा आगे कहा, ‘डिग्री धारक होने के बावजूद, बेरोजगारी के कारण, मुझे जीवित रहने के लिए अपने गांव में सब्जियां बेचनी पड़ीं। जीवन में मेरी कोई दिशा नहीं थी। यह तब बदला जब वाईएसआर कांग्रेस ने मुझे एक काउंसिलर के टिकट पर चुनाव लड़ने का मौका दिया। अब, मुझे नगर पालिका का अध्यक्ष चुना गया है।’
बाशा ने कहा कि मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने राज्य में पिछड़े समुदायों के लिए सीटों की अधिकतम संख्या को पूरा किया है। हम उन्हें ऐसा करने और मेरे जैसे समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद देते हैं।
गौरतलब है कि वाईएसआर कांग्रेस ने राज्य में 86 नगरपालिकाओं / नगर निगमों में से 84 पर कब्जा कर लिया है। चुनाव की सबसे खास बात यह रही थी कि जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली पार्टी ने महिलाओं को 60.47 प्रतिशत और पिछड़े समुदायों को 78 प्रतिशत पद दिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
