आखिरकार लंबे अंतराल के बाद फिल्म ‘जग्गा जासूस’ का ट्रेलर रिलीज हो ही गया और यकीनन आपको इसमें रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की केमेस्ट्री बेहद पसंद आएगी।
हालांकि पूरे ट्रेलर में एक दो ही डायलॉग है और सिर्फ संगीत की धुन पर ही फिल्म के किरदारों की कहानी को दिखाने की कोशिश की गई है और अनुराग उसमें कामयाब रहे हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसे जासूस की है जो अपने खोए हुए पिता को ढूंढने निकलता है और इस सफर में किस तरह उसकी जिंदगी कई रोमांचक मोड़ लेती है उसकी झलक ट्रेलर में बेहतरीन ढंग से पेश की गई है।

आ गया ‘जग्गा जासूस’ का ट्रेलर, रणबीर और कैटरीना का है जबरदस्त अंदाज
‘जग्गा जासूस’ में सौरभ शुक्ला भी हैं जो अनुराग की पिछली फिल्म ‘बर्फी’ में भी काम कर चुके हैं। ये एक एडवेंचर फिल्म है जो अगले साल 7 अप्रैल को रिलीज होगी।
बता दें कि अनुराग बसु की ये फिल्म ‘जग्गा जासूस’ किसी ना किसी वजह से तकरीबन चार सालों से अधर में लटकी रही। बाद में रणबीर और कैटरीना के बीच आपसी मतभेदों की वजह से भी फिल्म की शूटिंग में रुकावट आई। लेकिन अब ये फिल्म रिलीज के लिए तैयार है।