इन दिनों डांसर, एक्ट्रेस और मॉडल मलाइका अरोड़ा से अपने रिलेशनशिप और शादी की खबरों से सुर्खियां बटोरने वाले एक्टर अर्जुन कपूर के एक नए बयान ने सबको चौंका दिया है. ‘पानीपत’ और ‘इंडियाज मोस्ट वॉटेंड’ की शूटिंग में बिजी अर्जुन की ख्वाहिश अब पिता बनने की है. हाल ही में एक उनका यह बयान सामने आया कि वह 33 साल के हो चुके हैं और अब वह पिता बनना चाहते हैं. आप भी सुनकर चौंक गए न! आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला…
अर्जुन कपूर ने 2012 में परिणीति चोपड़ा अभिनीत फिल्म ‘इशकज़ादे’ से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. लेकिन अब वह अपने करियर की सबसे शानदार फिल्में करना चाहते हैं. इसलिए हाल ही में सामने आए एक इंटरव्यू में उन्होने कहा, ‘मैं 33 प्लस हूं और अब मेरा पर्दे पर एक पिता, एक विलेन और एक गैंगस्टर जैसे करेक्टर्स को पेश करने का मन है. ओवरऑल कहा जाए तो अब मैं कुछ गंभीर रोल निभाना चाहता हूं.’
अर्जुन ने आईएएनएस को बताया, “यह कहना बहुत मुश्किल है कि मैं यह करना चाहता हूं या इसलिए कि मैं ऐसा करना चाहता हूं. लेकिन यह मेरे लिए एक ड्रीम जॉब जैसा है कि मुझे एक अच्छा विलेन और ऐसी ही अन्य रोल वाली फिल्म करने का मौका नहीं मिला है.’
गौरतलब है कि बीते दिनों खबर आई थी कि अर्जुन कपूर अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के साथ 19 अप्रैल को शादी करने जा रहे हैं. इस खबर के आने के बाद अर्जुन के पिता बोनी कपूर ने इस खबर को गलत बताया था. वह इस शादी की बात पर अर्जुन और मलाइका से खासे नाराज नजर आ रहे थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर इन दिनों आगामी पीरियड ड्रामा ‘पानीपत’ की शूटिंग में काफी बिजी हैं. इसके बाद वह ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ में नजर आएंगे. बीते साल उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर परिणीति चोपड़ा के साथ ‘नमस्ते इंग्लैंड’ में देखा गया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal