दिल्ली की सबसे चर्चित नई दिल्ली विधानसभा सीट पर पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शुरूआती समय पीछे चल रहे थे, लेकिन दो राउंड के समाप्त होते ही उन्होंने बढ़त बना ली है। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित जीत की रेस से पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश सिंह केजरीवाल को चुनौती देते दिख रहे हैं। एक घंटे तक मतगणना के बाद भी बीजेपी के प्रवेश वर्मा से पीछे चल रहे हैं।
AAP : अरविंद केजरीवाल – 7949 (223) वोट आगे
BJP : प्रवेश सिंह – 7726 (-223) पीछे
Congress : संदीप दिक्षित – 1351 (-6598) पीछे
यहां से 3 बार विधायक चुने जा चुके हैं केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल जो इस बार भी नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं अब तक तीन बार इस सीट से विधायक चुने जा चुके हैं। उन्होंने पहली बार 2013 में इस सीट पर जीत हासिल की थी। इसके बाद 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में भी उन्होंने लगातार इस सीट पर जीत दर्ज की।
शीला दीक्षित को हराया था
नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल की पहली बड़ी जीत 2013 में हुई थी जब उन्होंने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित को हराया था। यह जीत उनके राजनीतिक करियर के लिए एक अहम मोड़ साबित हुई और इसके बाद उन्होंने दिल्ली की राजनीति में अपनी मजबूत जगह बनाई।
नई दिल्ली सीट का खास महत्व
नई दिल्ली विधानसभा सीट से एक खास बात यह जुड़ी रही है कि इस सीट से जीतने वाला विधायक अक्सर दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठता रहा है। अरविंद केजरीवाल ने भी इस सीट से जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की थी। अरविंद केजरीवाल के लिए यह सीट राजनीतिक तौर पर काफी महत्वपूर्ण रही है और इस बार भी वह इस सीट को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
