अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को शराब नीति मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले 11 मार्च को वह पंजाब आए थे और मोहाली में संसद में भगवंत मान कैंपेन की शुरुआत की थी।
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज पंजाब दौरे पर आ रहे हैं। वे अमृतसर से पंजाब में लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल करीब दो माह बाद पंजाब आ रहे हैं।
केजरीवाल गुरुवार शाम 6 बजे अमृतसर में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल के पक्ष में एक रोड शो में हिस्सा लेंगे। इस रोड शो में उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। रोड शो के बाद केजरीवाल दरबार साहिब और दुर्ग्याणा मंदिर में माथा टेकेंगे और पूजा अर्चना करेंगे। जेल में रहने के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान नेउनसे दो बार मुलाकात की थी और पंजाब समेत अन्य राज्यों के राजनीतिक माहौल के बारे मे उनको जानकारी दी थी। जब से वह जेल से बाहर आए हैं, वह दिल्ली के साथ ही पंजान नेताओं से भी मिल रहे हैं। उनके दौरे के लिए पंजाब आप ने कमर कस ली है और पार्टी रोड शो की तैयारियों में जुट गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal