हरियाणा के जिले अंबाला में सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने के लिए डेप्युटी कमिश्नर ने एक नया तरीका अपनाया है। सिंगल यूज प्लास्टिक के बदले चावल देने की व्यवस्था की जा रही है, इस स्कीम को 20 नवंबर तक चलाया जाएगा। अंबाला में हुई एक मीटिंग में डेप्युटी कमिश्नर अशोक शर्मा ने सिंगल यूज प्लास्टिक को जिले से पूरी तरह खत्म करने के लिए स्वयंसेवी संगठनों और सामाजिक संगठनों से भी मदद मांगी गई हैं ।

इस स्कीम में जिले की चारों तहसीलों में खास जगहों पर जो सिंगल यूज प्लास्टिक जमा करके देगा वे उन्हें वजन के बराबर चावल देंगे। यह योजना 18 साल से कम उम्र के नाबालिगों पर लागू नहीं होगी | इस योजना में 18 साल से कम उम्र के बच्चों को लाभ नहीं दिया जाएगा। ऐसा इसलिए किया गया जा रहा है ताकि नाबालिगों को जबरदस्ती इस काम में न लगाया जाए | इससे बाल श्रम को समाप्त किया जा सकेगा।
अंबाला प्रशासन ने जिले के कुछ स्थानों पर कपड़े के थैले 5 रुपये प्रति थैले बेचने की योजना बनाई है। इसके लिए लगभग 4-5 लाख थैलों की व्यवस्था की जाएगी। इस तरह सिंगल प्लास्टिक पर रोक लगाई जा सकेगी |
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal