आने वाले वक्त में पाकिस्तान से अमेरिका पहुंचने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अमेरिका के एक सांसद ने कहा है कि पाकिस्तान से उनके देश में आने वाले लोगों पर ज्यादा निगरानी रखी जानी चाहिए क्योंकि वहां आतंकियों की उपस्थिति ज्यादा है।
यह बात जिस सांसद ने कही उनका नाम पीटर किंग है, उन्होंने सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अगर कोई शख्स ऐसे राज्य से आ रहा है जहां आतंकियों की उपस्थिति ज्यादा है तो वहां के लोगों की निगरानी और चैकिंग उन लोगों से ज्यादा होनी चाहिए जो ऐसे राज्य से नहीं आते।
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान में आतंकियों की उपस्थिति ज्यादा है, उनके वहां से 800 के करीब लोग आतंकी संगठन आईएस में शामिल होने के लिए सीरिया गए। ऐसे में वहां से आने वाले लोगों पर ज्यादा निगरानी की जरूरत है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal