टिलरसन मंगलवार को पाकिस्तान की महत्वपूर्ण यात्रा पर जाएंगे। उनका उद्देश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य करने का है। पाकिस्तान की उनकी यह यात्रा एक प्रमुख नीतिगत भाषण के कुछ दिन बाद हो रही है।
इस दौरान उन्होंने भारत के साथ अमेरिका के बढ़ते रणनीतिक संबंधों का जिक्र किया था। अफगानिस्तान में अपने औचक दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इस बात पर खास ध्यान देने की जरूरत है कि अनेक आतंकी संगठन वहां सुरक्षित पनाहगाह पाकर जमे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि हम एक अधिक स्थायी और सुरक्षित पाकिस्तान बनाने के लिए पाकिस्तान के साथ करीब से काम करना चाहते हैं।
वहीं पाकिस्तान की पहली यात्रा से पहले पाकिस्तानी मीडिया ने कहा कि टिलरसन के साथ बातचीत के लिए सरकार ने एक एजेंडा रखा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal