भारत ने संयुक्त राज्य अमेरिका से आयातित कृषि उत्पादों, स्टील और लौह पर आयात शुल्क (इंपोर्ट ड्यूटी) में इजाफा कर दिया है। यह जानकारी एक सरकारी नोटिस के जरिए सामने आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के स्टील और एल्युमिनयम पर लगाए गए आयात शुल्क के खिलाफ भारत के इस जवाबी पलटवार ने उसे यूरोपीय यूनियन और चीन की कतार में खड़ा कर दिया है।
गौरतलब है स्टील एवं एल्युमिनियम पर अमेरिका की ओर से बढ़ाई गई इंपोर्ट ड्यूटी का यूरोपीय यूनियन और चीन दोनों ने विरोध किया था। जवाबी कार्यवाही में चीन ने भी अमेरिका के कई उत्पादों पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का फैसला किया था।
आपको बता दें कि भारत सरकार की ओर से यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब हाल ही में यूरोपियन यूनियन (ईयू) ने अमेरिका से आने वाले तमाम प्रोडक्ट्स (उत्पादों) पर ऊंची दर पर आयात शुल्क लगाने का फैसला किया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal