ताइवान सरकार ने मंगलवार को उत्तर कोरिया के खिलाफ लगे संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों का अनुपालन करते हुए इस देश साथ सभी तरह के आपसी व्यापार पर प्रतिबंध लगा दिया है। ताइवान संयुक्त राष्ट्र संघ का सदस्य नहीं है। एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रतिबंध का उत्तर कोरिया पर सीमित असर ही पड़ेगा क्योंकि ताइवान और उत्तर कोरिया के बीच व्यापार बहुत कम होते हैं।
सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, वर्ष 2017 में पहले सात माह के दौरान उत्तर कोरिया ने 12 लाख 50 हजार डॉलर के जिनसेंग और कपड़ों का आयात किया और ताइपे ने केवल 36,375 डॉलर मूल्य के सामानों का निर्यात किया।
इस प्रतिबंध के बाद ताइवान भी उत्तर कोरिया पर एशिया प्रशांत क्षेत्र में किसी भी तरह की क्षति या धमकी पहुंचाने से रोकने के लिए प्रतिबंध लगाने वाले देशों की लंबी सूचि और 11 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव नं 2375 को लागू करने वालों में शामिल हो गया।