पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर पहुंच गया है. कांग्रेस का यह प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर की मौजूदा हालात पर कई बैठकें करेगा. इससे पहले कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीए मीर ने कहा था कि यह प्रतिनिधिमंडल जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालात पर चर्चा करेगा.
कश्मीर पर कांग्रेस का नीति नियोजन समूह पार्टी के नेता दो दिवसीय कश्मीर दौरे पर गए हैं. यह समूह कारोबारी संगठनों और नागरिक समाज के साथ भी बैठक करेगा. जी ए मीर ने पहले बताया था कि समूह ने 10-11 सितंबर को जम्मू में अपने दौरे का पहला चरण पूरा किया था. अब नए दौर की वार्ता के लिये यह समूह श्रीनगर का दौरा करेगा.
सिंह के अलावा इस समूह में पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम, राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की महासचिव अंबिका सोनी भी हैं. मीर ने कहा कि यह दल दूसरे राजनीतिक संगठनों के लोगों से भी मिलेगा. इस समूह का गठन इस साल अप्रैल में किया गया था. पार्टी द्वारा जारी बयान के मुताबिक समूह के बाद में लद्दाख का दौरा करने की भी योजना है.