New Delhi : क्रिकेटर आरपी सिंह सोमवार को मीडिया से बचते हुए बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन को पहुंचे।
उन्होंने अर्चक श्रीकांत मिश्रा के साथ अनुष्ठान किया। इस विजिट के दौरान उन्होंने अपने फ्यूचर प्लान्स को लेकर बातचीत की। टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप जितवाने में अहम गेंदबाज रहे आरपी सिंह अब क्रिकेट से किनारा करने का मन बना रहे हैं। अर्चक श्रीकांत मिश्रा के साथ उन्होंने यह बात शेयर की।
जानिए जब घर बैठने की सोच रहे थे उमेश यादव, पत्नी ने ये कहा..
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय खिलाड़ी को चुना गया साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर
रुद्र क्रिकेट छोड़ने के बाद क्या करेंगे, इस बात पर उन्होंने चुप्पी साधी, लेकिन साथ ही कहा कि कुछ सीक्रेट प्लान बना रहे हैं, जिसका खुलासा जल्द ही होगा।
31 साल के आरपी सिंह पिछले दो साल से गुजरात रणजी टीम से जुड़े हुए हैं। वे खिलाड़ियों के मेंटर के रूप में काम कर रहे हैं। यह हैरानी वाली बात है कि वे अपनी इन सर्विसेज के लिए टीम से कोई पैसा नहीं ले रहे। इस बात का खुलासा इसी साल जनवरी में टीम के कोच विजय पटेल ने किया था।
रुद्र मैच खेलते भी हैं और साथ ही जूनियर खिलाड़ियों को मेंटर करते हैं। आरपी मंदिर से निकल कर कुछ दूर काशी की सड़कों पर ही अपने दोस्तों के साथ घूमे। उन्होंने दोस्तों के साथ बैठकर बांस फाटक पर लस्सी भी पी।