ड्राइवर की झपकी के कारण बस पुल से नीचे गिरी और 2 लोगों की मौत हो गई, 23 लोगों के घायल होने की भी है सूचना
रविवार को सुबह 4:30 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दुर्घटना यमुना एक्सप्रेसवे पर सलारपुर कैंप की है। बता दें कि औरैया डिपो की रोडवेज बस सुबह औरैया से दिल्ली जा रही थी तो दनकौर क्षेत्र में ड्राइवर को नींद आई, झपकी के वजह से बस का बैलेंस बिगड़ा और बस पुल से 30 फीट नीचे जा गिरी।
हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 23 लोग घायल भी हो गए। बता दें कि 4 बच्चे भी घायलों की सूची में शामिल हैं।
घायल लोगों को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में जब भर्ती करवाने के लिए गए तो वहां डॉक्टरों ने पहले पैसे जमा करवाने की मांग की, मरीजों के पास पैसा न होने के चलते वह उनको अस्पताल में भर्ती नहीं कर रहे थे।
इसी बात को लेकर लोगों ने 4 घंटों तक अस्पताल में हंगामा किया। बता दें कि अस्पताल में मीडिया के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है।
मालूम हो कि बस में मौजूद 23 सवारियों में से 19 पुरुष और महिलाएं साथ ही 4 बच्चे थे इनमें से 2 लोग सागर और रामकिशन की मौत हो गई। और बाकी घायल लोगों को कैलाश अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया हैं।