पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने ईवीएम पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोग उनकी बातों पर हंसेंगे लेकिन विचार कोई नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि जब भगवान के द्वारा बनाये गए हमारे शरीर में छेड़छाड़ हो सकती है तो इंसान के द्वारा बनाई गई EVM में क्यों नहीं। हार्दिक ने कहा कि ATM भी हैक हो जाते हैं तो EVM हैक क्यों नहीं हो सकती।रा बनाई गई EVM मशीन में क्यों छेड़छाड़ नहीं हो सकती !! ATM हेक हो सकते है तो EVM क्यूँ नहीं !!!

आपको बता दें कि हार्दिक ने ट्वीट में लिखा था कि बीजेपी चुनाव हार रही है, लेकिन शनिवार और रविवार की रात को EVM में बड़ी गड़बड़ी करने जा रही है। अगर बीजेपी EVM में गड़बड़ी नहीं करती है तो 82 से अधिक सीटें नहीं जीत पाएगी।
वहीं दूसरे ट्वीट में हार्दिक ने लिखा था कि गुजरात में बीजेपी की हार का मतलब पार्टी का पतन है। लेकिन EVM में गड़बड़ी करके बीजेपी गुजरात में चुनाव जीतेगी और हिमाचल प्रदेश का चुनाव हार जाएगी, ताकि कोई EVM पर प्रश्न ना उठाए। हार्दिक ने कहा था कि मुझे लगता है कि एग्जिट पोल गलत होंगे। अगर ईवीएम के साथ छेड़छाड़ नहीं होगी तो बीजेपी हार जाएगी। मुझे ईवीएम पर 100 प्रतिशत शक है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal