बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार के फैंस के लिए बुरी खबर है। कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के सेट पर अक्षय कुमार के साथ बड़ा हादसा हो गया जिसके चलते सेट पर मौजूद सभी लोग परेशान हो गए।
‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार की अचानक तबीयत खराब हो गई जिसके कारण प्रोग्राम की शूटिंग को टालना पड़ा। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार की सेहत शूटिंग की शुरुआत से ही खराब थी। मगर वह शूटिंग का काम जल्द से जल्द खत्म करना चाहते थे। डॉक्टर ने बताया कि लगातार काम करने की वजह से उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ा है।
डॉक्टर के अनुसार अक्षय के शरीर में दर्द और बुखार था। ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ हर विकेंड पर स्टार प्लस चैनल पर आता है जिसमें अक्षय कुमार जज होते हैं। अक्षय की खराब तबीयत सुनकर उनके फैंस के सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी सेहत की कामना की। फिलहाल वह स्वस्थ हैं।
गौरतलब है कि टीवी रियलिटी शो के अलावा अक्षय कुमार अपनी फिल्मों की वजह से भी काफी व्यस्त हैं। अगले साल उनकी पांच फिल्में- ‘2.0’, ‘पैडमैन’, ‘गोल्ड’, ‘केसरी’ और ‘हाउसफुल-4’ रिलीज होगी।