नई दिल्ली। विदेशी मुद्रा और आवक समाधान प्रदाता कंपनी ट्रांसकॉर्प ने यस बैंक के साथ मिलकर प्लेटिनम प्री-पेड कार्ड पेश किया है। इस कार्ड का उपयोग देश भर में दुकानों और एटीएम से लेनदेन में किया जा सकता है।
ट्रांसकॉर्प ने कहा, इस कार्ड का उपयोग संगठनों द्वारा उन कर्मचारियों को भत्ते और वेतन का भुगतान करने में किया जा सकता है, जिनके पास बैंक खाता नहीं है।
कंपनी ने कहा, कार्ड को पहले से वित्त पोषित किया जा सकता है या फिर नियोक्ता या कार्डधारक इसमें खुद पैसा डाल सकता है। अपने ग्राहक को (केवाईसी) नियम का पालन करने वाले कार्ड में अधिकतम एक लाख रुपए और गैर केवाईसी कार्ड में अधिकतम 10,000 रुपए डाले जा सकते हैं।