नईदिल्ली: नोटबंदी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री ‘मन की बात’ कर रहे हैं। यह 26वीं बार है जब पीएम देश से ‘मन की बात’ कर रहे हैं।
इससे पहले 30 अक्टूबर को पीएम ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा था कि इस बार की दीपावली सेना के जवानों के लिए मनाएं। देश भर में सेना के जवानों के लिए दिए जलें। उन्होंने सरहद पर तैनात सेना के जवानों की सराहना करते हुए कहा था कि हमारी सेना हर कार्रवाई का मुहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।
पीएम मोदी ने कहा कि लोगों ने सेना के लिए जो संदेश भेजे वो दिल को छू गए। वहीं सेना के जवान ने मुझे लिखा कि हम सैनिकों के लिए हर त्योहार सरहद पर होता है । होली दिवाली देश की रक्षा में लगे रहते हैं।
जवान ने कहा कि त्योहार पर घर की याद आ ही जाती है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। सेना को लग रहा था कि पूरा देश उनके साथ त्योहार मना रहा है।
पीएम ने कहा जब सारा देश सेना के साथ पूरा देश खड़ा होता है तो सेना की ताकत 125 करोड़ गुना बढ़ जाती है।