
गौरतलब है कि सनी लियोनी ने पिछले दिनों यह बयान दिया था कि वह बॉलिवुड में एक्सपोज़ नहीं करना चाहतीं, बल्कि अपनी ऐक्टिंग का दम दिखाना चाहती हैं। उन्होंने कहा था कि पिछली दुनिया से अब उनका कोई संबंध नहीं रहा, लेकिन खबर है कि सेक्स टॉयज़ जैसी चीजों पर बेस्ड राज अरमानी की इस कंपनी के साथ सनी ने अपना अग्रीमेंट फिर से रिन्यू किया है।
बॉलिवुड में कदम रखने से पहले इस कंपनी के साथ उनकी डील 10 हजार डॉलर ( करीब 6,35,000 रुपए) में हुई थी, जबकि लेटेस्ट रिन्यूअल की बात करें तो हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में छाने के बाद सनी ने यह डील अब करीब 2 करोड़ रुपए पर तय की है। हालांकि, अरमानी को सनी की इस कीमत से कोई शिकायत नहीं और यह रकम देने के लिए वह तैयार हैं।
सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा, तो इसलिए शादी के बाद लड़कियों के ये ख़ास अंग फूलने लगते है
कंपनी के फाउंडर अरमानी का कहना है कि 2,500 से 4,000 की कीमत वाले इन सेक्स टॉयज़ की डिमांड बॉलिवुड सितारे, अधिकारियों के अलावा दिल्ली और मुंबई के रिहायशी इलाकों में काफी ज्यादा है। राज अरमानी अपनी वेबसाइट पर लिपस्टिक, मस्कारा और हेयरब्रश जैसी चीजें भले बेचा करते हैं, लेकिन ये वाकई में सिर्फ वे चीजें नहीं, जो बाहर से नज़र आती हैं।
लड़की ने लड़के के साथ बनाए संबंध और फिर बन गई सांप, देंखे वीडियो
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal