सिनेमा जगत से एक और बूरी खबर सामने आ रही है। बता दें कि फेमस कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस रचना की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। दोस्त के जन्मदिन मनाने जा रही एक्ट्रेस रास्ते में ही दुर्घटना का शिकार हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके साथ मौजूद लोगों में एक और एक्टर की जान गई है, वहीं दूसरे कुछ एक्टर घायल हुए हैं। खबरों के मुताबिक 23 साल की रचना और उनके को-एक्टर जीवन, कार से कुक्के सुब्रमण्यम मंदिर जा रहे थे। जीवन ड्राइव कर रहे थे। उनके साथ पांच अन्य साथी भी थे।
‘जुड़वा 2’ का पहला गाना हुआ रिलीज वरुण धवन ने दी जबरदस्त परफॉर्मेंस
खबरों के मुताबिक ये सभी कुक्के सुब्रमण्यम मंदिर में एक और साथ कार्तिक का जन्मदिन मनाने वाले थे। मगर रास्ते में मगाड़ी तालुक के पास ही उनकी गाड़ी ट्रेक्टर से जा टकराई। ऐसा कहा जा रहा है कि रचना और जीवन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 अन्य साथियों को चोट आई है। इस मामले में एनएच 48 की कुडुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और वो मामले की जांच कर रहे हैं।
23 वर्षीय रचना कई टीवी शो में एक्टिंग की थी। जिसमें महानदी, त्रिवेणी संगम मधुबाला जैसी सीरियल शामिल है।