देश की बाहरी खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनॉलिसिस विंग) के पूर्व प्रमुख राजिंदर खन्ना को देश का नया उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी एनएसए) बनाया गया है। खन्ना दिसंबर 2014 से दो साल तक रॉ के प्रमुख रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली नियुक्ति समिति ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी है। खन्ना इस समय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में विशेष नियुक्त अधिकारी हैं। यह विभाग पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल जैसे पड़ोसी देशों के लिए नीति पत्र तैयार करता है।
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रमुख प्रधानमंत्री होते हैं। यह आंतरिक और बाहरी सुरक्षा संबंधी मामलों से जुड़ी शीर्ष संस्था है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल इसके सचिव हैं। कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, खन्ना की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर हुई है।