अभी-अभी: नोटबंदी पर पीछे हटी सरकार

img_20161128122952-1

नईदिल्ली: नोटबंदी पर संसद से लेकर सदन तक हंगामा जारी है। सोमवार को विपक्ष का भारत बंद भी फ्लॉप ही दिख रहा है लेकिन संसद में विपक्ष भारी पड़ता दिख रहा है।

सोमवार को संसद में भारी हंगामे के बीच लोकसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया। राजनाथ सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री सदन में आकर बयान देंगे। उन्होंने साफ किया कि सरकार मामले पर साफ है। और पीएम लोकसभा में आकर बयान देंगे।  
origin_88636490ad7b1d89c780460912b89aed-1
 संसद में सोमवार को नोटबंदी के मुद्दे पर ‘एकजुट’ विपक्ष ने पीएम से बयान की मांग की। राज्यसभा में सुबह कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसद वेल में आकर पीएम के बयान की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। नारेबाजी के कारण अध्यक्ष ने 11 मिनट बाद ही राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी वहीं लोकसभा में हंगामे के कारण कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
मायावती का पीएम मोदी पर हमला
नोटबंदी के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए बीएसपी प्रमुख मायावती ने इसे लोगों के लिए तकलीफ वाला फैसला बताया। मायावती ने कहा, ‘ बीजेपी कह रही है कि विपक्षी पार्टियों ने भारत बंद बुलाया है। पर, हकीकत यह है कि पीएम की नोटबंदी की घोषणा के बाद से ही भारत बंद है।’ उन्होंने कहा, ‘ हम भारत बंद में शामिल नहीं हैं। विरोध का हमारा अपना तरीका है। पीएम केवल बाहर लंबी-चौड़ी बातें कर रहे हैं। पीएम की सदन में आकर जवाब देने की हिम्मत नहीं है। सरकार नोटबंदी पर तानाशाही रवैया छोड़े।’
विपक्ष का भारत बंद का असर कम 
mayawati
इस बीच नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष का भारत बंद का आंशिक असर दिखाई दे रहा है। बिहार में प्रदर्शनकारियों ने कुछ जगह ट्रेनें रोकीं वहीं यूपी में बंद का छिटपुट असर है। तमिलनाडु में भी बंद का असर कम है। बता दें कि लेफ्ट पार्टियां सीपीएम और सीपीआई ने नोटबंदी के खिलाफ 12 घंटे का राष्ट्रव्यापी बंद बुलाया है, लेकिन ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और नीतीश कुमार की अगुआई वाली जेडीयू ने इस बंद से खुद को अलग रखा है। वहीं कांग्रेस ने भारत बंद का समर्थन नहीं करने की बात कही है। अब बीएसपी ने भी बंद से खुद को अलग कर लिया है।
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com