
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उक्त रोहिंग्या परिवार म्यांमार से बांग्लादेश गया था और वहां से सीमा पार कर पश्चिमी त्रिपुरा के खोवाई इलाके में आया था। वह एक कार से अगरतला आ रहे थे, लेकिन रास्ते में पुलिस की एक कार से टक्कर के बाद उनसे पूछताछ में उनके रोहिंग्या होने का खुलासा हुआ।
अब सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा है कि राज्य में पहले भी कई ऐसे शरणार्थी आ चुके हैं। चारों लोगों को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों को बांग्लादेश से लगी सीमा पर सतर्कता बरतने को कहा गया है। इसके अलावा असम राइफल्स के जवानों से भी सीमावर्ती इलाकों में गश्त तेज करने को कहा गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal