जाने-माने टीवी डायरेक्टर तलत जानी का निधन हो गया है. 6 अक्टूबर को उनके बाथरूम में स्लिप होने की खबर आई थी. इसके बाद उन्हें वसाई ईस्ट के IASIS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद से ही उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी. बताया जा रहा है कि आखिरी सांस लेने से पहले उन्हें दो बार स्ट्रोक आया था.
बता दें कि तलत ने 12 टीवी सीरीज डायरेक्ट की हैं. इनमें तुझ संग प्रीत लगाई सजना, ख्वाहिश, सन्नाटा, जीना सिर्फ मेरे लिए, हिना, ताकत शामिल हैं. इतना ही नहीं टीवी पर सबसे लंबे चलने वाले शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में भी वो असिस्टेंट डायरेक्टर थे.
कल माहिम ने उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal