पंजाब के कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राणा गुरजीत ऊर्जा एवं सिंचाई विभाग के मंत्री थे। अपना इस्तीफा उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भेज दिया है।
राणा गुरजीत सिंह और उनके परिवार से जुड़ी कंपनियों का नाम पर रेत खनन आवंटन की गड़बड़ियों में आ रहा था। पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरजीत सिंह के बेटे को मनी लॉड्रिंग के मामले में सम्मन भी भेजा था।
पंजाब में रेत की खदानों की कुछ महीने पहले नीलामी हुई थी। इस दौरान राणा गुरजीत पर गलत ढंग से अपनी कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा था। इसके बाद से ही पंजाब में नेता विपक्ष कैप्टन सरकार पर हमलावर थे।