अभी-अभी: कपिल शर्मा की गर्लफ्रेंड ने शेयर किया फिरंगी का टीजर पोस्टर

लंबे समय से कपिल शर्मा की जिस फिल्म का इंतजार किया जा रहा है, उसका टीजर पोस्टर लॉन्च हो चुका है. इसमें यूनाइटेड किंगडम का राष्ट्रीय ध्वज दिखाया गया है. इस पोस्टर को फिल्म की एक्ट्रेस इशिता दत्ता और कपिल की कथि‍त गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ ने रिट्वीट किया है. इस टीजर पोस्टर में कपिल तो नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन फिल्म की रिलीज डेट जरूर बताई गई है. फिल्म आगामी 10 नवंबर को रिलीज होगी.

बता दें कि फिरंगी एक छोटे शहर के लड़के की कहानी है, जो एक एनआरआई लड़की के प्रेम में पड़ जाता है.फिल्म में इशिता और मोनि‍का गिल अहम रोल निभा रही हैं. पिछले दिनों अपने शो से ब्रेक लेने के बाद अब कपिल शर्मा जल्द फिरंगी के प्रमोशन में बिजी होंगे. इसका निर्देशन राजीव डिंगरा ने किया है.

https://twitter.com/ChatrathGinni/status/913125922399645696

बता दें कि राजीन ढींगरा को पहले कपि‍ल के शो का क्रिएटिव डायरेक्टर अपॉइन्ट किया गया था. लेकिन कहा गया कि राजीव टीम को कंट्रोल नहीं कर पाए. डेडलाइन पूरी नहीं हुईं. स्क्रिप्ट समय पर तैयार नहीं मिलीं. इससे शो की क्वालिटी पर असर पड़ा और टीआरपी और भी ज्यादा गिर गई. यह भी कहा गया कि टीम के कई लोगों को राजीव बिलकुल पसंद नहीं थे. नतीजा ये हुआ कि शो की पूरी व्यवस्था ही चरमरा गई. इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये सामने आ रही है कि टीम के ज्यादातर लोग जहां राजीव को शो में नहीं चाहते थे, वहीं कपिल चाहते थे कि राजीव ही शो के डायरेक्टर रहें. वैसे बीते दिनों आई खबरों की मानें, तो शो के बंद होने की वजह खुद कपिल शर्मा ही हैं. उनकी तबियत काफी खराब रहने लगी है. इसके अलावा उन्होंने शाहरुख खान से लेकर अजय देवगन तक कई बड़े सितारों को शूट के लिए बुलाया और फिर उन्हें इंतजार कराकर वापस भेज दिया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com