रिजर्व बैंक जल्द ही 10 रुपये का नया नोट जारी करेगा। चॉकलेट की तरह भूरे रंग के इस नोट के पिछले हिस्से में भारत की सांस्कृतिक धरोहर कोणार्क के सूर्य मंदिर का चित्र होगा। महात्मा गांधी (नई) सीरीज के नोट पर गवर्नर उर्जिट पटेल के हस्ताक्षर होंगे।
रिजर्व बैंक ने साफ किया है कि पहले से चल रहे दस के सभी नोट भी मान्य रहेंगे। 10 के नए नोट में सामने की ओर बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर और दाहिनी ओर अशोक स्तंभ बना होगा। बाईं तरफ सबसे ऊपर नंबर पैनल पर अंक छोटे से बढ़ते क्रम में बने होंगे। नोट पर छपाई का वर्ष की अंकित होगा। इस नोट का आकार 66 गुणा 123 मिलीमीटर है।