यूपी के रायबरेली में NTPC प्लांट का बॉयलर फटने से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिन लोगों ने यह हादसा अपनी आखों के सामने देखा वो अभी भी उस भयावह मंजर को भूल नहीं पा रहे हैं.
हादसे के वक्त प्लांट के पास मौजूद अरविंद ने बताया कि स्टीम पाइप फटने से प्लांट में ब्लास्ट हुआ. जिससे राख का गुब्बार उठा और आग की लपटें निकलीं. गुब्बार करीब 25-30 फीट ऊंचा उठा.
वहीं, राधेश्याम ने बताया कि धमाके के बाद पाइप के पास काम कर रहे कई मजदूरों के तो चीथड़े उड़ गए. इसके बाद जो ब्लास्ट की चपेट में नहीं आए उनके बदन पर गर्म राख लावे की तरह गिरी. हर तरफ चीख पुकार मची थी.
प्लांट में काम कर रहे शंकर ने बताया कि ब्लास्ट के बाद कई लोगों के शरीर जगह-जगह पड़े थे. हम जान बचाने के लिए लाशों के ऊपर से चढ़कर भागते रहे. कई लोग प्लांट की मशीन के पीछे छिप गए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal