
यासमीन ने बताया कि मुझे खालिद ने घर से बाहर निकाल दिया और मैं इंसाफ के लिए यहां-वहां भटकती रही। लेकिन किसी ने मेरी मदद नहीं की। इसके बाद शुक्रवार को मैं पुलिस की मदद से किसी तरह अपने घर में घुसने में कामयाब हुई।
वहीं दूसरी तरफ प्रोफेसर खालिद ने अपनी पत्नी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मैंने उसे दो लोगों के सामने तलाक दिया है। साथ ही वॉट्सऐप और एसएमएस करके भी तलाक दिया है। उन्होंने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में मैं ही पीड़ित हूं। खालिद ने कहा कि मेरी पत्नी ने मुझसे कई चीजें छुपाई हैं, जिसका मुझे शादी के बाद पता चला।
फिलहाल मामला इसलिए भी सुर्खियों में क्योंकि सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने इसी साल अगस्त में इस तरह तीन तलाक देने को असंवैधानिक ठहराया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal