बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) जाने पर राजनीति शुरू हो गई है. सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म के खिलाफ कैंपेन चलाया जा रहा है, तो अब मध्य प्रदेश बीजेपी के विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा की ओर से सवाल खड़े किए गए हैं. उन्होंने कहा है कि दीपिका को ‘छपास’ रोग हुआ है, आज वह देश को जलाने वालों के साथ खड़ी हैं.
बुधवार को भोपाल में ‘आजतक’ से बात करते हुए रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि दीपिका पादुकोण देश जलाने वालों के साथ खड़ी हैं और देशद्रोहियों के साथ मिलकर एक्टिंग करती हैं.
बीजेपी नेता ने दीपिका के साथ-साथ जावेद अख्तर पर निशाना साधते हुए कहा कि दीपिका हो या जावेद, इनको ये समझ लेना चाहिए कि हिंदुस्तान को जलाने वालों के साथ आप खड़े होंगे तो ये देश तुमको स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि ये देश आपको इसलिए स्वीकार करता है क्योंकि आप एक्टिंग करते हैं. लेकिन जब वही एक्टिंग आप देशद्रोहियों के साथ मिलकर करते हैं तो हिंदुस्तान देशभक्तों को तो पसंद करता है लेकिन देश के गद्दारों को पसंद नहीं करता.
बीजेपी नेता ने दीपिका पर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश में एक्टर बनना है तो अमिताभ बच्चन से सीखना चाहिए. वो कभी भी मातृभूमि के खिलाफ नहीं बोलते हैं ना ही कोई टिप्पणी की. महात्मा गांधी के देश को जावेद अख्तर और दीपिका पादुकोण को समझना चाहिए, हिंदुस्तान ऐसे किसी एक्टर की बदतमीजी को पसंद नहीं करेगा.
रामेश्वर शर्मा बोले कि दीपिका को छपास रोग हैं, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. फिल्म देखने वाला तो हिंदुस्तानी होता है, ऐसे कई आए जो पाकिस्तान की तारीफ करते थे लेकिन जब हिंदुस्तान की जनता ने लतियाना शुरू किया तो एक भी फिल्म नहीं चली.
गौरतलब है कि जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन जारी है. इसी बीच मंगलवार को दीपिका पादुकोण JNU पहुंची थीं और प्रदर्शनकारियों के साथ खड़ी हुई थीं. इसी के बाद कुछ लोग दीपिका पर आरोप लगा रहे हैं कि वह फिल्म के प्रमोशन के लिए इस तरह के राजनीतिक स्टेप ले रही हैं.