नई दिल्ली: नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने टीवी शो में कंटेस्टेंट से सिंगर पपोन द्वारा की गई अभद्रता के मामले में कड़ी आपत्ति जाहिर की है. डॉ चंद्रा ने क़ानूनी एजेंसियों से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है.
उन्होंने घटना को लेकर ट्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा है कि इस अभद्र घटना को लेकर पपोन और उसके साथ शामिल लोगों पर सख़्त कार्रवाई को लेकर मैंने कंपनी के CMD को निर्देश दिया है. एस्सेल ग्रुप में पपोन पर हमेशा के लिए रोक लगा दी गई है. पपोन के रिकॉर्डेड शो को एडिट किया गया है और उनको शो से हटा दिया गया है.
Papon incident is unfortunate & must be unequivocally condemned, whatever the reason may be. I urge the authorities to take every action that they think deems fit to the law & let law take its due course.
— Subhash Chandra (@subhashchandra) February 24, 2018
Papon’s already recorded shows have also been edited and he has been removed from the shows which will go on air today onwards
— Subhash Chandra (@subhashchandra) February 24, 2018
उन्होंने लिखा, पपोन की अभद्रता एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जिसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिये, चाहे वजह जो भी हो. मैं उस पर सख़्त क़ानूनी कार्रवाई का समर्थन करता हूं.
Majority of the child abuse cases go unreported as the child fails to understand between good & bad touch. The authorities are the best to decide in this case. I appreciate the petitioner for being vigilant & all the media houses who have been reporting about the story.
— Subhash Chandra (@subhashchandra) February 24, 2018
डॉ. चंद्रा ने कहा, जब अभिभावक बच्चों को रिएलिटी शो में हिस्सा लेने के लिये भेजते हैं, वो हम पर यक़ीन करते हैं जो हमें कभी नहीं तोड़ना चाहिये. हमेें उनका अपने बच्चे की तरह ख्याल रखना चाहिये, उनको सुरक्षा देनी चाहिये. बाल उत्पीड़न के ज़्यादातर मामले सामने नहीं आते, क्योंकि बच्चे को अच्छे और बुरे की समझ नहीं होती. इस मामले में कार्रवाई के लिये क़ानूनी एजेंसियां बेहतर फ़ैसला लेंगी. इस मामले में याचिकाकर्ता और सभी मीडिया समूह की तत्परता क़ाबिले तारीफ़ है.
उधर, असम पुलिस ने भी गायक पपोन के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की है.