नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के चार राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की है. साथ ही केंद्रशासित प्रदेश अरुणाचल प्रदेश में भी नए उपराज्यपाल को नियुक्त किया गया है. सत्यपाल मलिक को बिहार का राज्यपाल बनाया गया है. प्रोफेसर जगदीश मुखी असम के राज्यपाल नियुक्त किए गए हैं.
वहीं गंगा प्रसाद को मेघालय का राज्यपाल बनाया गया है. बीडी मिश्रा को अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है. एडमिरल (रिटायर्ड) देवेंद्र कुमार जोशी केंद्रशासित प्रदेश अंडमान निकोबार के लेफ्टिनेंट गवर्नर होंगे.
ये भी पढ़े: योगी आदित्यनाथ बोले- नोटबंदी एक साहसिक कदम, भ्रष्टाचार पर लगा अंकुश
बनवारी लाल पुरोहित तमिलनाडु के राज्यपाल बनाए गए हैं. अभी तक तमिलनाडु के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव संभाल रहे थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal