जमशेदपुर। जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित आईटीआई के छात्र मनीष कुमार व किशोर कुमार ने चलती साइकिल से अब मोबाइल चार्ज करने का तरीका ईजाद किया है। इन छात्रों ने बताया कि दोपहिया वाहनों से छात्रों को मोबाइल चार्ज करते देखा तो ये आइडिया क्लिक किया। विचार आया कि साइकिल और मोबाइल आम आदमी से जुड़ी हुई चीजें हैं।
पर्यावरण के लिहाज से भी साइकिल काफी महत्वपूर्ण है। इस कारण साइकिल से मोबाइल चार्ज करने के आइडिया पर काम किया गया। इस कार्य को प्रशिक्षक विक्रम कुमार की देखरेख में अंजाम दिया गया।
अब ऐसे चार्ज होगा मोबाइल
साइकिल में एक डायनमो फिट किया गया है। चक्का घूमने पर डायनमो चार्ज होता है। इससे 12 वोल्ट डीसी करंट उत्पन्न होता है और 12 वोल्ट को साइकिल में लगाया गया डीसी चार्जर पांच वोल्ट में कन्वर्ट करता है, जो मोबाइल फोन को चार्ज करता है। डीसी चार्जर सीट के नीचे फिक्स किया गया है और इसे एक स्विच से जोड़ दिया गया है।